प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। खिर्सू ब्लॉक में आजकल करोड़ों रुपए की लागत से सडकों पर सुरक्षात्मक एवं साइनेज का कार्य चल रहा है जिसके लिए क्षेत्रवासियों ने स्थानीय विधायक एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद जताया है। श्रीनगर विधानसभा के खिर्सू ब्लॉक की खिर्सू,श्रीनगर,खंडाह,सुमाड़ी, बुघाणी,देवलगढ़,चमधार सडकों पर सड़क सुरक्षा के अंतर्गत 9 करोड़ 71 लाख 24 हजार की लागत से सुरक्षात्मक एवं साइनेज का कार्य चल रहा है जिसकी लंबाई 60 किलोमीटर के लगभग की है। श्रीनगर विधानसभा के स्थानीय विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि पहाड़ी भौगोलिक परिस्थिति अनुसार खिर्सू ब्लॉक की दुर्घटना संभावित क्षेत्र की रोड़ों पर अनेक गांवों को जाने वाली रोड़ों में सुरक्षात्मक एवं साइनेज का होना जरूरी था जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा। खिर्सू ब्लॉक की खिर्सू,श्रीनगर,खंडाह,सुमाड़ी, बुघाणी,देवलगढ़,चमधार की सड़कों पर सुरक्षात्मक एवं साइनेज का कार्य होने से क्षेत्र वासियों ने स्थानीय विधायक एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का आभार एवं धन्यवाद जताया है। आभार एवं धन्यवाद जताने वालों में भाजपा पौड़ी जिला अध्यक्ष सुषमा रावत,भाजपा पौड़ी पूर्व जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना गैरोला,जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट,खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल,मंडल महामंत्री अनिल भंडारी,मनीषा बहुगुणा,प्रधान संगठन अध्यक्ष बृजमोहन बहुगुणा आदि है।