*अभिनेत्री के साथ संस्कारी बेटी थी गीता–चन्द्रवीर गायत्री*
प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखण्ड की सुपरहिट फिल्म अभिनेत्री गीता उनियाल का यूं चला जाना सबको दुखी कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर राज्य के आमजन तक ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक एकाउंड में लिखा इसी प्रकार राज्य शोक की लहर चल पड़ी फिल्मी जगत की तमाम हस्तियों का तांता गीता उनियाल के आवास देहरादून में लगा रहा। उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में होगा उक्त जानकारी उत्तराखण्ड सरकार फिल्म विकास परिषद के पूर्व सदस्य चन्द्रवीर गायत्री ने दी गीता उनियाल फिल्म अभिनेत्री के साथ साथ एक मिलनसार लड़की थी अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गई पति विकास उनियाल ने इन विगत तीन सालों में उनके उपचार में रात दिन एक कर दी थी उत्तराखण्ड फ़िल्म जगत से जुड़े तमाम निर्माता निर्देशक अभिनेता अभिनेत्रियों व कलाकरों ने भी गीता के उपचार हेतु राज्य सरकार से समय समय पर मांग की जिसमे सरकार ने भी मदद की थी गीता को कैंसर की शिकायत थी जिसका पूर्व में ऑपरेशन हो चुका था किंतु फिर से हो जाने पर कंट्रोल न हो पाया गीता एक जुझारू व संघर्ष शील कलाकार थी लगातर फिल्मों में कार्य करती रही बीमारी में कार्य के प्रति लग्नशील रही उनके कार्य से उनकी बीमारी का अनुमान लगाना भी मुश्किल था लोग उन्हें हँसमुख ही देखते थे गीता उनियाल की बहुत सारी फिल्में सुपर हिट रही हाल ही मेरु गौं फ़िल्म ने पूरे भारत मे रिकॉर्ड बनाया माधो सिंह भण्डारी नृत्य नाटिका में गीता उनियाल ने उदिना का रोल निभाकर उतरखण्डी समाज मे अहम भूमिका निभाई वही भूली के भूली जैसी सुपरहिट फिल्म में गीता के रोल ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया गीता की कई फिल्में आने वाली है गीता ने फिल्म जगत में महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर दिया था एक वर्ष पूर्व फिल्म निति के सम्बन्ध में हुई महत्वपूर्ण बैठक में गीता ने प्रतिभाग किया और एक मजबूत फिल्म निति के लिए फिल्मकारों के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चन्द्रवीर गायत्री बताते है गीता के व्यवहार व कार्यकुशलता से सभी उनका सम्मान करते थे गीता जैसी अभिनेत्री के जाने से उनकी जगह भरना असम्भव है उनकी देहांत की खबर सुन पौड़ी,श्रीनगर,रूद्रप्रयाग,चमोल,अल्मोड़ा,नैनीताल,पिथौरागढ़ सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। इस मौके पर राज्य के फिल्म जगत साहित्य जगत कला जगत के लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है वरिष्ठ रंगकर्मी विमल बहुगुणा,अमित खरे,सुभाष पांडे,अमित सागर,जगमोहन कंडवाल,अंजली खरे,राखी धनाई,मुकेश नॉटियाल,मदन गडोई,मदनलाल डंगवाल,शान्ति भूषण,राजेन्द्र प्रसाद बड़थ्वाल,नरी लाल निर्वेद,प्रमोद कुमार,रमेश कुमार,गणेश काला,किशोरी सेमवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे