चमोली,छात्रों के मध्य पहुंचकर चमोली पुलिस व ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया साइबर जागरूकता अभियान*
*पुलिस अधीक्षक, चमोली रेखा यादव * के निर्देशन में चल रहे वृहद जन जागरुकता अभियान के तहत साइबर सेल, कोतवाली कर्णप्रयाग व ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग व पॉलीटेक्निक कॉलेज गौचर में पहुंचकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में बताया गया कि आज के समय में होने वाला एक ऐसा अपराध है, जिसमें हम लोभ लालच और झांसे में आकर फंस जाते हैं, जब तक जानकारी हो पाती है, तब तक काफी देर हो जाती है। छात्र-छात्राओं को यह भी बताया गया कि अक्सर हम लोग मोबाइल फोन के उपयोग के समय भी लापरवाही बरतते हैं, गूगल या अन्य सर्च इंजन में हेल्पलाइन नम्बर ढूंढने का प्रयास करते हैं, ऐसे में साइबर ठग काफी नुकसान कर जाते हैं। साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है कि आप से बहुत दूर रहने वाला व्यक्ति भी बैठे बिठाये भारी भरकम आर्थिक नुकसान दे सकता है। इस प्रकार के अपराध से बचने हेतु सतर्कता और जागरुकता का होना अत्यन्त आवश्यक है। सतर्कता यह कि कोई भी अन्जान व्यक्ति हमें अपने जाल में न फांस ले और जागरुकता यह कि हम अपनी निजी जानकारी किसी से भी साझा न करें। विशेषकर लॉटरी लगने, पैसा डबल होने, कम दामों में कीमती सामान मिलने जैसे लुभावने ऑफरों से बचने की जानकारी दी गयी। अपने एटीएम कार्ड की जानकारी, पीछे लिखे तीन अंकीय कोड या एटीएम का गुप्त कोड किसी को नहीं बताना है। इस दौरान उत्तराखण्ड पुलिस एप के विभिन्न फीचरों व गौरा शक्ति मॉड्यूल की जानकारी दी गयी तथा सभी बच्चों को इस एप को अपने या घर वालों के फोन में इंस्टाल करने के बारे में बताया गया। साथ ही बताया गया कि वे अपने घर परिवार और समाज में रहने वाले लोगों को भी अपने स्तर से जागरुक कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को बताया गया कि वे लोग विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करें, ऑनलाइन गेमिंग से दूर रहें या नियंत्रित ढंग से खेलें। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करने हेतु बताया गया।
इस दौरान जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सिमरनजीत कौर,प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय श्री ए के तलवार,
प्रभारी प्राचार्य पॉलीटेक्निक गौचर श्री अनुज कुमार,प्रभारी चौकी गौचर श्री मानवेन्द्र गुसाईं, कानि0 चंदन,कानि0 राजेंद्र व कानि0 आशुतोष तिवारी (साइबर सेल) मौजूद रहे।