* प्रदीप कुमार
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के साथ ही मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश संगठन के आह्वान पर बाल विकास परियोजना अधिकारी जखोली को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विगत कई वर्षों से सरकार से काम के अनुसार मानदेय बढ़ाने की मांग करती आ रही हैं, लेकिन सरकार द्वारा उनकी जायज मांग को लगातार अनसुना किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका संगठन की ब्लाक अध्यक्ष राजेश्वरी राणा, उपाध्यक्ष अंजू भट्ट, कोषाध्यक्ष शशि नेगी,सरला उनियाल,सुशीला पुण्डीर आदि ने कहा है कि सगंठन काम के अनुसार मानदेय बढ़ाने,अन्य केन्द्रों पर काम करने के बदले में दाम देने, रिचार्ज हेतु धनराशि देने,राशन का ढुलान का दाम देने व अन्य विभागीय कार्य जैसे बीएलओ,पल्स पोलियों अभियान सहित अन्य सामाजिक कार्यों का काम के अनुसार मानदेय देने की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा है कि वह विगत कई वर्षों से सरकार से मांग कर रही हैं,किन्तु सरकार उनकी जायज मांगों को लगातार अनदेखी करते आ रही है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उनकी जायज मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी तो वे प्रान्तीय नेतृत्व के सहयोग से बड़ा कदम उठाऐगें। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश्वरी राणा,उपाध्यक्ष अंजू भट्ट, कोषाध्यक्ष शशि नेगी,कौशल्या रावत,सरिता देवी,संगीता,नन्दा, ममता,सुनीता बुटोला, माहेश्वरी,हंसा देवी आदि मौजूद रहे।