चमोली -“राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” के तहत यातायात पुलिस चमोली द्वारा कराया गया जनपद चमोली के वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण, सड़क सुरक्षा की इस मुहिम में इस वर्ष की थीम “Be A Road Safety Hero”, सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष 34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 दिनांक 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक मनाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) के निर्देशन में चमोली पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों के प्रति निरन्तर आमजनमानस को जागरुक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 12.02.2024 को यातायात पुलिस चमोली द्वारा व्यवसायिक वाहन चालकों के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में नि:शुल्क नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम द्वारा जनपद चमोली के 50 से अधिक वाहन चालकों के नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण कर निकट दृष्टि दोष, दूर दृष्टि दोष, कलर ब्लाइंड, ब्लड प्रेशर, सुगर आदि आवश्यक परीक्षण करते हुए आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।
इस दौरान यातायात निरीक्षक चमोली श्री प्रवीण आलोक द्वारा परीक्षण हेतु आये वाहन चालकों को कहा कि वाहन चालक लगातार काम पर रहने के कारण व समय की कमी के कारण अपनी आँखों का परीक्षण/मेडिकल परीक्षण नहीं करा पाते हैं जो अतिआवश्यक है। पुलिस नहीं चाहती कि आपकी कमाई का पैसा यातायात के जुर्मानों में जाये। अगर चालक नियमों का पालन करेंगे तो निश्चित ही किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कि जाएगी। वाहन चालक की पूर्ण जिम्मेदारी है कि वह सड़क का प्रयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति ,जिसमें सवारियां भी शामिल हैं, के जान माल की पूरी हिफाजत करें और व्यक्ति सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुँचे। देश में प्रतिवर्ष लाखों लोग वाहन दुर्घटना में घायल या मृत हो जाते है। यह किसी भी हथियार या बीमारी से मरने वाले लोगों से ज्यादा संख्या है। इसलिए वाहन अधिनियम के कानून दिन प्रतिदिन सख्त बनाये जा रहे हैं। रिसर्च के अनुसार चालक की कमजोर दृष्टि या अन्य बीमारियों की वजह से भी बहुत दुर्घटनाएं घटती है। इसलिए चमोली पुलिस द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया है।