प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर देश,विदेश मे क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए उत्तराखंड की कंदराओं मे महिलाओं ने गेंद,बल्ला भी हाथ मे थाम लिया है आगामी 11फरवरी रविवार को कीर्तिनगर विकासखंड के राणीहाट जगतविहार खेल मैदान मे महिलाओं के बीच क्रिकेट का महांसंग्राम देखने को मिलेगा जिसमे छ्ः टीमें प्रतिभाग कररही हैं पैंथर लक्ष्मोली, हाक्स उफ्लडा, लौयन राणीहाट एवं टाइगर श्रीनगर व लैपल्ड श्रीनगर व् जगवार हैडिल कालोनी श्रीनगर के बीच मैच खेले जाऐंगे सभी टीमों के प्रतिभागी महिलाएं विगत एक सप्ताह से निंरतर अभ्यास कर मैदान मे पसीना बहारही हैं। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक एवं बालिका क्रिकेट के संस्थापक देवेन्द्र गौड़ ने कहा कि बालिकाओं को खेल मे रुची लाने के लिऐ विगत वर्षों पहले क्रिकेट के मैदान मे उतारा गया था जो काफी हदतक सफल रहा है बेटियां बढिया क्रिकेट खेलने लगी हैं तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिये निरंतर अग्रसर अभ्यास कररही हैं । लेकिन हमारी महिलाएं भी घर और समाज की पूरी जिम्मेदारी संभालने के साथ ही मैदान मे उत्तर कर बाल,बल्ला लेकर क्रिकेट खेलने के लिऐ पूरी तरह मुस्तैद हो गई हैं। इस संबंध मे देवेन्द्र गौड़ ने कहा कि मातृशक्ति को शाररिक और मानसिक रूप से इसका लाभ मिलेने के साथ ही कुछ घण्टों के लिए मनोरोग को उत्पन्न करने वाला मोबाइल से भी छुटकारा मिलेगा सिर्फ अगर आवश्यकता है तो वह.केवल हर गांव मौहल्लों मे खेल मैदानों की है सरकारों को जगह,जगह,कंक्रीट के जंगल खड़े करने के बजाय प्रतेक ग्राम पंचायत मे खेल मैदान बनाने नितांत आवश्यकता है तथा खेल मैदानों बचाऐ रखना भी सरकार की अहम जिम्मेदारी बनती है