शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा महँगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर किया वाहन सीज

*शराब पीकर चलाई गाड़ी तो खैर नहीं*

चमोली -शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा महँगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर किया वाहन सीज, पुलिस अधीक्षक चमोली  रेखा यादव (IPS)  द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को शराब पीकर वाहन चलाने, ट्रिपल राईडिंग व ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर चमोली पुलिस द्वारा सघन चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 03.02.24 को पोखरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK-07-FN-1740 के चालक *अनिल बाजपेयी पुत्र श्री भगवती प्रसाद निवासी ग्राम लमगोड़ी थाना गुप्तकाशी जिला रूद्रप्रयाग* के द्वारा शराब का सेवन कर बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना पाया गया। जिस पर थाना पोखरी पुलिस द्वारा चालक उपरोक्त के विरुद्ध धारा-3/181/185/202/207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मौके पर गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।

उक्त व्यक्ति का मेडिकल परीक्षण कराया गया तो परीक्षण रिपोर्ट में शराब का सेवन किये जाने की पुष्टि हुई।

जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने, ट्रिपल राईडिंग, बिना हेलमेट व ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग करने वाले लोगों के विरूद्ध चैकिंग अभियान जारी है।