देहरादून में आगामी 28 जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम को लेकर की गई रूपरेखा तैयार

रुड़की।अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आगामी 28 जनवरी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाली जनसभा को सफल बनाने हेतु प्रदेश नेतृत्व द्वारा रुड़की में ईदगाह चौक स्थित होटल लोटस में “कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया गया,जिसमें में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में संवाद कार्यक्रम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भरा तथा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए की जान से जुड़ने का आह्वान किया गया अतिथि गणों ने केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों पर पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव काजी निजामुद्दीन,विधायक फुरकान अहमद,श्रीमती ममता राकेश,विरेन्द्र जाति तथा विधायक रवि बहादुर के अलावा प्रदेश महामंत्री (संगठन) विजय सारस्वत आदि का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को मिला तथा आगामी 28 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को पहुंचाने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया गया।रूड़की व रुड़की ग्रामीण से आए कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं,मातृशक्ति एवं युवाओं कांग्रेस की मजबूती एकजुट होकर के लिए कार्य करने का संकल्प दोहराया।कार्यक्रम संयोजक व प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने ‘कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम’ में पहुँचे सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं,मातृशक्ति, कार्यकर्ताओं,युवाओं व साथियों का हृदय से आभार प्रकट करते हुए सफल आयोजन की सभी को बधाई दी।इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्य करता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।