प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन देर सांय को भाजपा श्रीनगर मंडल के द्वारा आदिति पैलेस में एक कार्यक्रम रखा गया था जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाजपा का दामन थामा। भारतीय जनता पार्टी श्रीनगर मंडल द्वारा आदिति पैलेस में रखे गए कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष पौड़ी सुषमा रावत और स्थानीय विधायक एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की मौजूदगी में सैकड़ो कांग्रेसियों, गंगा आरती समिति ,व्यापारियों, अल्पसंख्यक एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा पर विश्वास रखते हुए एवं डॉ.धन सिंह रावत के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को देखते हुए भाजपा का दामन थामा। श्रीनगर के स्थानीय विधायक एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा से हजारों लोग भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से जुड़ना चाहते हैं उन्होंने कहा भाजपा के प्रति लोगों की रूचि को देखते हुए लोकसभा चुनाव से पहले अलग-अलग मंडलों में कार्यक्रम रखकर सभी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी, डॉ. रावत ने श्रीनगर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में भी इस अवसर पर अवगत कराया। पौड़ी भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत ने इस अवसर पर कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में डॉ.धन सिंह रावत के द्वारा कराए जा रहे कार्यों के कारण ही लोगों में भाजपा के प्रति रूचि बढ़ी है जिस कारण से ही श्रीनगर विधानसभा कांग्रेस मुक्त होने जा रही है। कांग्रेस महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष एवं श्रीकोट गंगा नाली की दो बार प्रधान रह चुकी राजेश्वरी रावत, गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ नैथानी, मथुरा प्रसाद सिलोड़ी, श्री राम ज्वेलर्स, प्रियंका ज्वेलर्स और प्रसिद्ध रंगकर्मी विमल बहुगुणा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के द्वारा श्रीनगर क्षेत्र को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराना ,घाटों के निर्माण कार्य करवाना, स्वर्गीय विपिन रावत खेल मैदान बनाना,मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों एवं उपकरणों की व्यवस्था करना,52 बेड का उप जिला चिकित्सालय बनाना जैसे कई ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं जो कि होने संभव नहीं थे साथ ही उनकी श्रीनगर क्षेत्र में विकास कार्यों के दृष्टिकोण से आगे भी कई योजनाएं हैं जिनसे प्रेरित होकर ही हमने भाजपा का दामन थामा है। श्रीनगर क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत, भाजपा पौड़ी जिला अध्यक्ष सुषमा रावत , जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत, लखपत सिंह भंडारी, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण, ऊषा कंडारी,जिला व्यापार सभा के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल, सुधीर जोशी आदि की मौजूदगी में 245 लोग भाजपा में हुए शामिल। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में पौड़ी कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष एवं श्रीकोट गंगा नाली की दो बार प्रधान रह चुकी राजेश्वरी रावत, गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ नैथानी सहित संपूर्ण गंगा आरती समिति ,डांग के मथुरा प्रसाद सिलोड़ी,प्रसिद्ध रंगकर्मी विमल बहुगुणा,श्रीराम ज्वेलर्स के राजीव विश्नोई,प्रियंका ज्वेलर्स के रमा अग्रवाल,सुरेश अग्रवाल आदि निम्न ने भाजपा का दामन थामा।