राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह एवं मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में सुन्दरकांड पाठ एवं भव्य श्रीराम संध्या का आयोजन किया गया

देहरादून – श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आज मुख्यमंत्री आवास में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह एवं मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में सुन्दरकांड पाठ एवं भव्य श्रीराम संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने स्वयं भी सपरिवार सुंदरकांड का पाठ किया तथा भगवान श्री राम की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ प्रदेश की खुशहाली एवं प्रदेशवासियों के मंगलमय जीवन की कामना की।

श्री राम संध्या में भजन गायिका स्वाति मिश्रा एवं श्री विवेक नौटियाल की टीम द्वारा प्रस्तुत किए गए सुन्दरकांड के सस्वर पाठ व भजनों से पूरा वातावरण राम मय तथा सभी लोग श्रीराम की भक्ति में मंत्रमुग्ध नजर आए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को रामलला अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं और यह ऐसा अवसर है, जिसके लिए हमने वर्षों इंतजार किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी देशवासियों को रामोत्सव मनाने का सुअवसर प्रदान किया है। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से 22 जनवरी को दीप जलाकर भगवान श्री राम का स्मरण कर दीपोत्सव मनाने का भी आह्वान किया।उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम ने जगत कल्याण के लिए मानव रूप में अवतार लिया और सच्चरित्र मनुष्य का जीवन कैसा होना चाहिए, इसका उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी, कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल, श्री गणेश जोशी, श्रीमती रेखा आर्य, सहित अनेक विधायकगण, दायित्वधारी, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित रहे।