चमोली-पुलिस अधीक्षक चमोली ने मासिक अपराध गोष्ठी में की अपराधों की समीक्षा, लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने के दिए निर्देश*
*अपराधों की समीक्षा में दिखे एसपी चमोली के सख्त तेवर।*
*पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव * द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर के सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगणों, समस्त थानाध्यक्षों, शाखा प्रभारियों व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गणों के साथ सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम महोदय द्वारा प्रत्येक थानों/शाखाओं से आये सभी कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्यायें पूछी गई, कर्मचारियों द्वारा बताई गई समस्या का त्वरित निवारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
आगामी *लोकसभा चुनाव* के दृष्टिगत अभी से बीट कर्मचारियों को अपने क्षेत्र में होने वाली रंजिश,मारपीट की सूचना के बारे में अपनी बीट बुक में अंकित कर थाने को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
आगामी *गणतंत्र दिवस* के दृष्टिगत सभी को अतिरिक्त सावधानी बरतने तथा समस्त थाना क्षेत्रों के बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया।
समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को उत्तराखण्ड पुलिस *सोशल मीडिया पॉलिसी* 2024 का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी प्रकार के अवकाश *IFMS पोर्टल* के माध्यम से ही स्वीकृत किए जाएंगे। समस्त प्रभारियों को अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मियों को IFMS पोर्टल के माध्यम से अवकाश स्वीकृत कराये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
भारत सरकार द्वारा भारतीय दंड संहिता के स्थान पर *भारतीय न्याय संहिता* को प्रतिस्थापित किया गया है जिसका आमजनमानस में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए।
सभी थाना क्षेत्रों में मार्गों पर लगे *सीसीटीवी कैमरों की की गूगल मैपिंग* करायी जाए जिससे अपराधों के अनावरण में सहायता मिलेगी
*e FIR* का शत-प्रतिशत पंजीकरण किया जाये सुनिश्चित।
*ठंड के दौरान होने वाली चोरी* की घटनाओं को रोकने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त/पेट्रोलिंग व पिकेट बढ़ाने तथा स्वयं रात्रि गस्त की चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है।
इसके उपरान्त मासिक अपराध गोष्ठी में मुख्यतः निम्न बिन्दुओं पर चर्चा कर कार्यवाही हेतु मातहतों को दिशा-निर्देश निर्गत किये गये-
थानों में पंजीकृत अपराध आकड़ो की समीक्षा कर अधिक से अधिक *निरोधात्मक कार्यवाही* के निर्देश दिये गये।
थानों में लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर सम्बन्धित थाना प्रभारी/विवेचकों को शीघ्र निस्तारण करने व लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं सम्मन/वारंट/नोटिस का ससमय निस्तारण किये जाने/अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।
थाना प्रभारियों को थानों में *लम्बित मालों, मुकदमाती वाहनों के निस्तारण* हेतु कार्यवाही कर शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये।
अपराध गोष्ठी में महोदया द्वारा सभी थाना प्रभारियों को *पुलिस मुख्यालय व रेंज स्तर* से चलाए जा रहे अभियानों में व्यक्तिगत रुचि लेकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
बिना हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने, बिना सीट बैल्ट, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग व रैश ड्राईविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक करने के निर्देश दिये गये।
साइबर अपराध की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को साईबर ठगों द्वारा अपनाये जा रहे नये-नये तरीकों से अवगत कराकर बचाव के तरीके समझाकर जागरुक किया जाए साथ ही साइबर अपराध के मामलों में थाना प्रभारियों को शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए साईबर ठगों द्वारा हड़पी गयी धनराशि की रिकवरी हेतु तत्काल सम्बन्धित को पत्राचार कर जनपदीय साइबर सैल से सहायता प्राप्त कर पीड़ित व्यक्ति की धनराशि वापस कराने के लिए हरसंभव प्रयास करें।
*ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025* को साकार करने हेतु नशा उन्मूलन के प्रति दृढ संकल्पित रहकर अवैध नशे की बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह सहित पुलिस के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।