* प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। आज श्रीनगर पौराणिक सिद्ध हनुमान मंदिर में 22 जनवरी 2024 को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य हेतु बैठक आयोजित की गई। इस शुभ अवसर पर हनुमान मंदिर श्रीनगर में महन्त नितिन पुरी की अध्यक्षता में इस शुभ अवसर पर नगर में मध्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम के आयोजन किए जाने हेतु बैठक आहुत की गई।
बैठक में सनातन धर्म व्यक्तियों द्वारा निर्णय लिया गया की उक्त तिथि को हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन के साथ ही सुंदरकांड किया जाएगा।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के साथ आरती भी की जाएगी।
इसके पश्चात शहर के मुख्य मार्गो में भगवान श्री राम की झांकी के साथ ही शोभा यात्रा निकाली जाएगी इस यात्रा में शहर के समस्त मंदिरों में फूलों की मलाये चढ़ाई पूजा अर्चना की जाएगी
आतिशबाजी के साथ ही सभी मठ मंदिरों व धर्मशालाओं और अपने-अपने घरों में शांय को दीपप्रज्वलन किया जाएगा।
इस अवसर पर घण्टी एवं शंखनाद किया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नागेश्वर महादेव मंदिर के महंत नितिन पुरी,रामकृष्ण पांडे एवं भगवती प्रसाद बडोनी उपस्थित समस्त सम्मानित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रदान किया। सौभाग्य का विषय यह है की पांच वर्षों बाद अयोध्या में यह भगवान श्री राम का भव्य दिव्या मंदिर का निर्माण कार्य होने के साथ ही भगवान श्री राम अपने मूल स्थान गर्भग्रह में विराजमान हो रहें हैं।
बैठक में तय हुआ कि अयोध्या में भाग लेने वाले कार सेवकों में श्रीनगर से भाग लेने वाले राकेश ध्यानी को उनकी गिरफ्तारी के उपलक्ष में सम्मानित किया जाएगा।