नगर पंचायत गुप्तकाशी को लेकर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग की अध्यक्षता में नगर पंचायत गठित किए जाने के संबंध में प्राप्त आपत्तियों पर सुनवाई की कई*

प्रदीप कुमार

रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। नगर पंचायत गुप्तकाशी को गठित किए जाने के संबंध में सम्मिलित होने वाले क्षेत्र अथवा ग्रामों की प्रस्तुत आपत्तियों के संबंध में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में प्राप्त आपत्तियों पर सुनवाई की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऊखीमठ को निर्देश दिए हैं कि शासनादेश अनुसार गुप्तकाशी को नगर पंचायत गठित किए जाने हेतु जो भी कार्यवाही की जानी है तथा शासन द्वारा जो मानक निर्धारित किए गए हैं उन मानकों के अनुसार नगर पंचायत में सम्मिलित किए जाने वाले गांव अथवा क्षेत्रों का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासनादेश अनुसार सम्मिलित किए जाने वाले क्षेत्र के 75 प्रतिशत या उससे अधिक जनसंख्या कृषि से भिन्न व्यवसाय में लगे हों सम्मिलित किए जाने वाले क्षेत्र का आर्थिक महत्व हो तथा सम्मिलित किए जाने वाले क्षेत्र में शहरी गुण विद्यमान हों आदि के संबंध में विस्तृत आख्या तीन दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ताकि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ चंद्रशेखर चौधरी, ग्राम प्रधान नाला कमलेश्वरी देवी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।