* प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे व वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की बैठक प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी व पीडी डीआरडीए संजीव कुमार रॉय ने वर्चुअल माध्यम से संबंधित अधिकारियों व आवेदकों से बैठक की।
शुक्रवार को प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी व पीडी डीआरडीए ने आयोजित बैठक में दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे व वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार के आवेदकों से बात करते हुए उन्हें समस्त दस्तावेज पूर्ण करते हुए बैंक को प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन आवेदकों के प्रोजेक्ट स्थल की 143 (कृषि भूमि को अकृषि भूमि में बदलने के लिए) होनी है वह संबंधित तहसील से शीघ्र ही 143 करवाएं। उन्होंने संबंधित तहसीलों को भी निर्देश दिये कि दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे विकास योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय चयन समिति से स्वीकृत सभी आवेदकों की त्वरित रूप से प्रोजेक्ट स्थल की 143 करवाना सुनिश्चित करें। जिससे संबंधित आवेदकों को बैंक से ऋण प्राप्त हो सकेगा तथा वह अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगे।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने बैठक में दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे विकास योजना वित्तीय वर्ष में अतिथि तक हुयी प्रगति के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि होम स्टे में 16 आवेदन व वीर चंद्र सिंह गढ़वाली में 6 आवेदन बैंक स्तर पर लंबित हैं।
बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री, लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, सहित बैंक अधिकारी उपस्थित थे।