गढ़वाल के महान योद्धा सेनापति वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी स्मृति में 4 से 8 जनवरी तक मेला नृत्य नाटिका मंचन, सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की रहेगी धूम*

* प्रदीप कुमार

कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल के महान योद्धा सेनापति माधो सिंह भंडारी के मूल गांव मलेथा टिहरी गढ़वाल में आज 4 से 8 जनवरी 2024 तक स्मृति मेला नृत्य नाटिका मंचन सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की रहेगी धूम। पौराणिक एवं ऐतिहासिक मेले के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने संयुक्त रूप से मेले रिबन काट कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।
सबसे प्रथम गढ़वाल सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक ने वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी के मंदिर में जाकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी स्मृति मेला अपने आप में अद्वितीय है,वह एक महान योद्धा सेनापति कुशल इंजीनियर और एक युग पुरुष थे।
उन्होंने 16 वी शताब्दी में मलेथा की धरती की हरियाली और खुशहाली के लिए जो त्याग और बलिदान किया वह सबके लिए प्रेरणा है।
लगभग 400 साल पहले अपने गांव के सुखे के हालात में नदी का पानी गांव लाने के लिए अपने साहसपूर्ण प्रयासों से मलेथा गांव वालों को बचाया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि उनकी उदारता और संघर्ष ने मलेथा गांव को आज भी आबाद कर रखा है और उन्हें देवता के रूप में पूजा जाता है।
उनके द्वारा अपने पुत्र की बलि देने की ऐतिहासिक घटना आज भी गांव वालों की शक्ति का कारण बना हुआ है।
इस महान योद्धा की कहानी से हमें सीखने को मिलता है कि संघर्ष और समर्पण से किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है।
उनका साहस और समर्थन गांव को आज भी समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है।
हमें इनके जैसे नेतृत्व और साहस की आदर्श प्रेरणा लेकर अपने जीवन को संजीव करने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत एवं क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी की गरिमामयी उपस्थिति में रेल लाइन परियोजना से प्रभावित ग्राम मलेथा में माधो सिंह भण्डारी स्मारक में भवन निर्माण का कार्य जिसकी लागत 111.08 लाख रुपए के लगभग और वही विकासखंड कीर्तिनगर के डांग में निवेश केंद्र का निर्माण कार्य की लागत 38.49 लाख रूपए के लगभग दोनों योजनाओं लोकार्पण किया गया। क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि आप सभी को उनकी शौर्य गाथा को याद रख कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेषित करता है। और मैं यह घोषणा करता हूं कि
विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के अंतर्गत विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम मलेथा में आयोजित वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी स्मृति मेल को कृषि एवं औद्योगिकी विकास मेले के रूप में मनाया जाएगा।
इस अवसर पर जनपद टिहरी गढ़वाल के भाजपा जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर, भाजपा कीर्तिनगर मंडल अध्यक्ष प्रमेन्द्र पंवार, महिपाल सिंह बुटोला, प्रधान मलेथा अंकित सिंह, सुरजीत सिंह, देवेंद्र बलूनी, सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।