शशीकांत सैनी
लक्सर -भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद की लक्सर तहसील की लक्सर चीनी मिल की गन्ना समिति के दफ्तर पर गन्ना मूल्य बढ़ाने और गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा धरना प्रदर्शन आज नौवे दिन भी जारी रहा,
जिला अध्यक्ष श्रीमान राज सिंह वर्मा के नेतृत्व में और प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमान कुशल पाल जी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान सतपाल राणा जी और संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा की उपस्थिति में नारेबाजी कर भारतीय किसान संघ ने गन्ना मूल्य पंजाब हरियाणा के बराबर घोषित करने की मांग की,
भारतीय किसान संघ के देव तुल्य कार्यकर्ताओं ठंड की परवा न करते हुए अपने कर्तव्य मार्ग पर डटे हुए हैं और भारतीय किसान संघ का कहना है कि जब तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं हो जाता तब तक भारतीय किसान संघ धरने से टस से मस नहीं होगा चाहे ,कितनी भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े,
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर आजाद सिंह लक्सर विकासखंड अध्यक्ष श्रीमान गोरख सिंह राजपाल सिंह बच्चन सिंह विनोद कुमार गुड्डू सोनू राजकुमार रमेश चंद जी सहित अनेक कार्यकर्ता ने अपने विचार व्यक्त किए और कहां हरियाणा और पंजाब के बराबर उत्तराखंड सरकार को भी गाने मूल घोषित करना चाहिए, पिछले दिनों भारी बारिश और बाढ़ के समय में प्रदेश के कृषि मंत्री गन्ना मंत्री और मुख्यमंत्री घोषणा की थी कि किसानों का तीन माह का नलकूप तथा घर का बिजली बिल माफ करने की घोषणा हवाई साबित होते दिख रही है ,इस दिशा में कोई प्रयास नहीं हो पा रहा वक्ताओं ने कहा बाढ़ और भारी बारिश में जो सड़के जो मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए थे उनकी कहीं भी मरम्मत नहीं की गई, ग्रामीण सड़कों का बुरा हाल है ,उधर चकबंदी विभाग मैं भ्रष्टाचार किसी से छुपा नहीं कोई भी कार्य बिना पैसे नहीं हो पा रहा ,जिससे किसानों में भारी रोष है ,किसान ही राष्ट्र निर्माता है किसान ही भाग्य विधाता है नित्य खेत को जाता है अपना फर्ज निभाता है ,