राजकीय इंटर कॉलेज गोर्ती लस्या में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ*

प्रदीप कुमार

जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय इंटर कॉलेज गोर्ती लस्या का एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर प्राथमिक विद्यालय पालाकुराली में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया है कि स्वयंसेवियों के द्वारा ग्राम सभा पालाकुरली में स्वच्छता जागरूकता,मध्य निशेध,मतदाता जागरूकता,बंजर पड़े हुए मार्ग का सुधारीकरण,सिंगल यूज प्लास्टिक का उन्मूलन एवं जागरूकता आदि कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इस अवसर पर प्रधनाचार्य सूर्यपाल सिंह असवाल , प्रधान ग्रामसभा पालाकुराली कमला देवी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालाकुराली के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार गौड़, सतीश चंद्र पांडे, डा.गुलाब सिंह राणा ,प्रधानाध्यापक राजेंद्र सजवान, सम्पूर्ण लाल शाह,शशि राणा, लज्जू मेहरा,सुभाष राणा,स्वयं सेवी सुमित, आइशा, शीतल सहित अन्य अध्यापक तथा ग्रामीण उपस्थित रहें । कार्यक्रम संचालन कार्यक्रम अधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने किया।