अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज ऊखीमठ में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन

प्रदीप कुमार

ऊखीमठ/श्रीनगर गढ़वाल। अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज ऊखीमठ का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर प्राथमिक विद्यालय चुन्नी मंगोली में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है । वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में स्वयं सेवियो द्वारा विभिन्न गांवों में अनेक प्रकार के जन जागरुकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा! सात दिवसीय सेवा योजना शिविर में चार दर्शन से अधिक स्वंय सेवी शामिल है। सेवा योजना शिविर के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से ग्रामीणों में जागरुकता पैदा होती है ! उन्होंने कहा कि सेवा योजना शिविर का मुख्य उद्देश्य सेवा भाव से जनसेवा करना है। विशिष्ट अतिथि कैलाश पुष्वाण ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों में प्रतिभाग करने से नौनिहालों में नव ऊर्जा का संचार होता है! पूर्व प्रधानाचार्य सुरेशानंद भटट् ने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्रों में इस प्रकार के कार्यक्रमों में ग्रामीणों को भी शिरकत करने का सुनहरा अवसर मिलता है। निवर्तमान सभासद प्रदीप धर्म्वाण ने कहा कि सेवा योजना शिविरों के आयोजन से समाज को सतमार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य दिनेश चन्द्र थपलियाल ने कहा कि सेवा योजना शिविरों में प्रतिभाग करने से नौनिहालों में समाज के प्रति सजगता की झलक दिखती है! कार्यक्रम अधिकारी दीपक नेगी ने बताया कि सात दिवसीय सेवा योजना शिविरों में स्वयं सेवियो द्वारा विभिन्न गांवों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करना, जल संरक्षण, स्पर्श गंगा अभियान, दहेज प्रथा, बाल विवाह सहित अनेक जन जागरुक अभियान चलाकर ग्रामीणों को समाज में फैल रही कुरितियों एवं कुप्रथाओ के प्रति जागरूक किया जायेगा, कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम सह प्रभारी पवन भेतवाल ने किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान अंजना रावत, पूनम नौटियाल, पूर्व क्षेपस कुसुम धर्म्वाण, प्रधानाध्यापक सर्वेश्वर प्रसाद सेमवाल, प्रमोद त्रिवेदी, महिला मंगल दल अध्यक्ष मंगोली मिथिला धर्म्वाण, महिला मंगल दल अध्यक्ष चुन्नी प्रर्मिला रावत, पीटीए अध्यक्ष प्रियंका देवी, सुलोचना धर्म्वाण, मुकेश लिंगवाल, सृष्टि, सोनी, अभिषेक मोनिका, रितिका, पायल सहित चार दर्जन से अधिक स्वयंसेवी व चुन्नी मंगोली के ग्रामीण मौजूद थे!