प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में आज विश्वविद्यालय के शिक्षकों,शोध छात्रों एवं विद्यार्थियों को आई.एफ.एस.आलोक डिमरी का व्याख्यान जियोपोलिटिक्स एंड इंटरनेशनल कॉपरेशन विषय पर विश्वविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी द्वारा ए सी एल हॉल में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि आलोक डिमरी ने अपने व्याख्या न में विश्व के देशों के साथ अंतराष्ट्रीय संबंध एवं विदेश नीति , राष्ट्र हित के साथ साथ जियोपोलिटिक्स का इतिहास ,तथा आर्थिक आयाम तथा नए आयामों में टेक्नोलॉजी को कैसे जोड़ा जाए। और पिछले 10 वर्षों में भारत में क्या क्या बदलाव आया है। विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नए शोध एवं कौशल विकास मिशन पर कार्य करने की एवं सोच को विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल ने विकसित भारत 2047 में कैसा होगा इस विषय पर अपनी बात रखी। प्रो.सी.एम.शर्मा चौरास परिसर के निदेशक ने विश्वविद्यालय के इतिहास एवं विकास पर अपनी बात रखी । प्रो.महावीर सिंह नेगी अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने सभी का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम के आयोजक प्रो.आर.सी.सुंदरियाल निर्देशक आई.क्यू.ए.सी ने सभी का स्वागत किया इस कार्यक्रम का संचालन डॉ.राकेश नेगी अनंत ने किया ।