सहसपुर- विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने गुरुवार को ग्राम ठाकुरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान ग्राम पंचायत ईस्ट होप टाउन व अंबीवाला की काफी जनता शिविर में पहुंची।
विधायक ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का भारत सहित उत्तराखंड के कोने-कोने में पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वागत हो रहा है । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके संकल्प के तहत अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंच रहा है। विधायक ने कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उपस्थित जन समूह का आहान किया कि वे सरकार की इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
विधायक ने लोगों से पीएम स्वनिधि योजना विश्वकर्म योजना उज्ज्वला योजना आयुष्मान योजना सुकन्या योजना मुद्रा योजना पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वाहन किया।
इस मौके पर विधायक ने जनसमूह को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई। साथ ही पात्र महिला लाभार्थियों को महालक्ष्मी योजना के तहत किट भी वितरित की।
शिविर में लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच, दवाएं, आधार एवं आयुष्मान कार्ड, पेंशन आदि सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कामठान, खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता, ग्राम प्रधान सविता टंडन, रतन सिंह चौहान, सुरेंद्र नेगी, दया नंद जोशी, अर्चना क्षेत्री, मंडल अध्यक्ष सुरेश उनियाल, वीपीडीओ गुलनार बानो , अरुण भट्ट, सीता थापा, महेंद्र भारद्वाज, विनय चमोली आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।
सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने ग्राम पंचायत भुड्डी के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया।
इस दौरान राज्य मंत्री विनोद उनियाल रतन सिंह चौहान दयानंद जोशी सुरेश उनियाल बीडीसी गुलशन रावत वार्ड मेंबर सीमा पाल प्रवीन पाल सावित्री पुरोहित फरीदा मंजीत सिंह, संपत्ति रावत आरती चुन्नू राम मनजीत सिंह राखी रावत विनोद कश्यप आदि मौजूद रहें।