महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों की मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने विभागवार प्रगति की समीक्षा की

प्रदीप कुमार

रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद में विभिन्न रेखीय विभागों के माध्यम से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत किए जा रहे कन्वर्जन के विकास कार्यों की मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने विभागवार प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने संचालित योजनाओं के तहत जो भी कार्य किए जा रहे हैं सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजनाओं को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जनपद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत विभिन्न रेखीय विभागों के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्यों की मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता कर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर जिसमें विभागवार कृषि, रेशम, लघु सिंचाई, मत्स्य, उद्यान, पंचायतीराज, चाय विकास बोर्ड, पशुपालन, सिंचाई आदि विभागों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत उनके द्वारा जो भी मनरेगा के अंश एवं विभागीय अंश के तहत जो भी कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों को सभी रेखीय विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करते हुए पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन योजनाओं में अभी तक कार्य पूर्ण नहीं किए गए हैं उन योजनाओं में सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करते हुए योजनाओं को शीर्ष प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा जिन विभागों द्वारा जो भी कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं उनकी पूर्ण जानकारी व उनसे लाभान्वित हुए व्यक्तियों की जानकारी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन विभागों द्वारा योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है उनमें योजना से संबंधित सफलता की कहानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा के तहत जिन जाॅब कार्ड धारकों के आधार कार्ड फीडिंग का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है उनकी मैपिंग करते हुए आधार फीडिंग का कार्य शीर्ष प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसमें किसी भी तरह से कोई शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने सोशल ऑडिट मामलों को गंभीरता से लेते हुए सभी अधिकारियों को इस कार्य में किसी भी तरह सेे कोई शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए। जिस स्तर पर कोई लापरवाही एवं शिथिलता बरती जाए तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए यह जरूरी है कि संबंधित कार्मिक संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, मत्स्य निरीक्षक संजय बुटोला, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, ऊखीमठ सूर्य प्रकाश शाह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।