कोतवाली श्रीनगर द्वारा तीन सवारी, तेज रफ्तार, नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। कोतवाली श्रीनगर द्वारा तीन सवारी तेज रफ्तार नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान वाहन चालकों द्वारा वाहन चलाते समय लापरवाही की जा रही है तथा यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, साथ ही वाहन चालकों द्वारा तीन सवारी / तेज रफ्तार / नशे में वाहन चलाने की शिकायत के मध्य नजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी गढ़वाल के निर्देश पर दिनांक 15.12.2023 से 15 दिवसीय विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया है। जिसके अंतर्गत अब तक कोतवाली श्रीनगर पुलिस द्वारा टीमे गठित कर चौकी बाजार, चौकी श्रीकोट व चौकी कलियासौड़ क्षेत्रान्तर्गत तेज रफ्तार से वाहन चलाते पाये जाने पर 07 चालान, तीन सवारी में 13 चालान, व नशे में वाहन चला रहे 02 वाहन चालकों की गिरफ्तारी सहित वाहनों को सीज किया गया है, कुल 22 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 08 वाहनों को सीज किया गया ।इसके अतिरिक्त बिना हेलमेट व अन्य लापरवाही पर भी दोपहियां चालकों के विरुद्ध एम वी एक्ट के तहत 54 मामलों में कार्यवाही की गई है। कुल 76 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
तेज रफ्तार / तीन सवारी / नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी