सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से आई-रेड योजना के अंतर्गत i-RAD/MACT का दिया प्रशिक्षण

चमोली- सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से आई-रेड योजना के अंतर्गत i-RAD/MACT का दिया प्रशिक्षण
पुलिस अधीक्षक चमोली  रेखा यादव (IPS) के निर्देशन में आज दिनांक 18.12.23 को जनपद के सभी उपनिरीक्षको को ऑनलाइन वीसी के माध्यम से i-RAD/MACT का प्रशिक्षण दिया गया। आई-रेड एप के प्रबंधक दीपक सिंह रावत द्वारा बताया गया कि इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (आई-रेड) सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों के विश्लेषण के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बनाए गए इंटीग्रेटेड रोड़ दुर्घटना डेटाबेस एप (iRAD) का जनपद के सभी उपनिरीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। यह एप सड़क दुर्घटनाओं की लाइव लोकेशन को कैप्चर करता है। इससे ब्लैक स्पॉटों पर सुरक्षात्मक कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिलती है। ज्ञातव्य है कि आई-रेड राष्ट्रीय स्तर का एक्सीडेंट डेटाबेस दर्ज करने का मोबाइल सिस्टम है । जिसके उपयोग द्वारा एक्सीडेंट होने पर दुर्घटना स्थल का अक्षांश देशांतर तथा दुर्घटना के बारे में अन्य विवरण दर्ज किया जाता है । जिससे राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण, मार्गों के सुधार कार्य, तथा दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अन्य आवश्यक योजनाएं बनाने में सहयोग मिलेगा ।
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह द्वारा MACT के बारे में विस्तृत रुप से समझाते हुए बताया गया कि ऐसी सड़क दुर्घटना जिसमें कोई व्यक्ति मृत अथवा गंभीर/साधारण रुप से चोट वाली दुर्घटना हो जिसमें प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हुई हो कि सूचना 48 घण्टे के अन्दर क्लेम ट्रिब्यूनल एवं इंश्योरेंस कम्पनी को Accident Information Report (Form 54) को भेजेंगे इसके अतिरिक्त 3 माह में इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट क्लेम ट्रिब्यूनल तथा बीमा कम्पनी को भेजी जाए।