*श्रीनगर कोतवाली परिसर में स्थित पुलिसकर्मियों के आवासीय भवनों का हुआ लोकार्पण

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। कोतवाली श्रीनगर के पुलिसकर्मियों को लम्बे समय बाद अखिरकार छत मिल गयी है मित्र पुलिस के आवासीय भवनों का हुआ गृह प्रवेश। रविवार को कैबिनेट मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कोतवाली परिसर में बने आवासीय भवन का पूजन कर भवन पुलिस कमियों के हवाले किये। इस दौरान पुलिस कर्मियों को चाबियां भी वितरित की गई। 3 करोड 27 लाख 36 हजार से बने टाइप-2 (16 यूनिट) बनाई गये है। इस मौके पर कैबिने मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा कि थैलीसैंण, पाबौ और पैठाणी में पुलिस आवास के लिए पैसा जारी कर दिया। पुलिस कर्मियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए वह प्रयासरत है। इस मौके पर एएसपी जया बलोनी, सीओ रविंद्र कुमार चमोली, कोतवाली प्रभारी विनोद गुसांई, पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट,श्रीनगर व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखपत सिंह भंडारी, जितेंद्र रावत, भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवाण,पंकज सती,सहित आदि लोग मौजूद थे।