हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में मनाया गया विजय दिवस

प्रदीप कुमार

पोखरी/श्रीनगर गढ़वाल। हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य डॉ.नंदकिशोर चमोला तथा प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा वीर शहीदों की फोटो पर पुष्प अर्पित किये गए। छात्रा खुशी नेगी ने वीर शहीदों के बलिदान पर अपना संबोधन दिया। मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ.जगजीत सिंह ने अपने संबोधन में 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध की पृष्ठभूमि में भारत की सुरक्षा के मध्यनजर इस युद्ध में बांग्लादेश की मुक्तिवाहिनी सेना के साथ भारतीय सेना के संयुक्त प्रयासों एवं सैनिकों के आदम्य साहस, शौर्य, वीरता बलिदान तथा भारतीय सुरक्षा एवं वर्चस्व पर अपना व्याख्यान दिया। प्रभारी प्राचार्य डॉ.नंदकिशोर चमोला ने शहीदों के पराक्रम, वीरता को याद करते हुए छात्र-छात्राओं को देशभक्ति के प्रति समर्पणकी आवश्यकता पर अपना उद्बोधन दिया। ‌ इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ.एस.के.श्रीवास्तव, डॉ.वर्षा सिंह, डॉ.शाजिया सिद्दीकी, डॉ.सुनीता मेहता, डॉ.अनिल कुमार, डॉ.चंद्रसूत हरिओम, डॉ.शशि चौहान, डॉ.आयुष बर्तवाल, डॉ.राजेश भट्ट, डॉ.आरती रावत डॉ.अंजलि रावत,डॉ.रेनू सनवाल एवं महाविद्यालय के कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।