श्रीनगर तहसील परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत में बार एसोसिएशन ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया*

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। आज राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल उत्तराखंड एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशाअनुसार श्रीनगर तहसील परिसर में मानवाधिकार के अवसर पर सिविल जज रजनीश मोहन के नेतृत्व में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर तहसील परिषद श्रीनगर में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए सिविल जज रजनीश मोहन द्वारा मानव अधिकार दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि मानव अधिकार दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है की विश्व के सभी लोग सुरक्षित महसूस कर सकें और भेदभाव रहित स्वतंत्रता पूर्ण जीवन जी सके। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार में स्वास्थ्य अधिक सामाजिक शिक्षा व न्याय का अधिकार भी शामिल है उन्होंने इस अवसर पर नागरिकों को अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी,बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूप श्री पांथरी,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष जगदीश सिंह जयाड़ा, बलवीर सिंह रौतेला, पी.एल.बी.सदस्य प्रीति बिष्ट, पूनम हटवाल,आनंद प्रकाश भारती उपनल कर्मचारी आदि मौजूद थे।