भारतीय किसान संघ की बैठक संपन्न

देहरादून -भारतीय किसान संघ उत्तराखंड देहरादून जनपद के जिला बैठक जिला अध्यक्ष  द्वारिका चौहान के अध्यक्षता सुरेंद्र दत्त के संचालन में चमोली फार्म हाउस देवीपुर देहरादून में संपन्न हुई ,जिसमें प्रदेश अध्यक्ष  भुवन विक्रम डबराल प्रदेश महिला प्रमुख बहन ममता राणा ,संगठन उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा की उपस्थिति में देहरादून जनपद की सदस्यता का लक्ष्य 10000 सभी 6 विकास खंडों में गठन पूर्ण करने का निर्णय लिया 7 जनवरी 2024 को देहरादून जनपद की चमोली फार्म हाउस देवीपुर में फिर जिला बैठक दिन रविवार को 11:00 बजे की जाएगी, इसमें सदस्यता का हिसाब किताब जमा होगा आज की जिला बैठक में  सर्वेश पैन्यूली झाझरा  राजेश अम्बीवाला पूर्णानंद आसाराम देवीपुर ओम सिंह संजय कॉलोनी संजय चमोली देवीपुर अनिल भट्ट शुक्लापुर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए ,

सहसपुर विकासखंड को पूर्ण विकास खंड करने का संकल्प लिया अर्थात देहरादून जनपद के सहसपुर विकासखंड के हर गांव में ग्राम समिति गठित करने का संकल्प लिया जिला प्रांत और विकासखंड के पदाधिकारी के गांव पूर्ण करने का भी निर्णय लिया अर्थात हर परिवार को किसान संघ का सदस्य बनेंगे इस दौरान भारत माता की जय गौ माता की जय भगवान बलराम की जय किसान शक्ति जावेगी सारी समस्या भागेगी हर किसान हमारा नेता है कौन हमारे सुख दाता धरती गंगा गौ माता कौन बनाता हिंदुस्तान भारत का मजदूर किसान नशा मुक्त मानव और जहर मुक्त खेती देसी गाय आधारित जैविक खेती करके समाज को शुद्ध भोजन पशुओं को शुद्ध चारा शुद्ध वायु तथा शुद्ध जल प्राप्त होगा शुद्ध भोजन करने से संस्कारवान युवा पीढ़ी होगी और विकसित राष्ट्र होगा यही संघ की संकल्पना है