प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। मेडिकल कॉलेज के बेस टींचिंग अस्पताल में टेलीमेडिसन सेंटर खुलने के बाद गढवाल क्षेत्र के तीन जनपदों के मरीजों को बेहतर फायदा मिल रहा है। बेस अस्पताल के जनरल मेडिसिन विभाग ने जनवरी 2023 से 6 दिसम्बर तक अभी तक 4487 मरीजों को टेलीमेडिसिन के जरिए स्वास्थ्य लाभ एवं जरूरी दवा लेने की सलाह दी है। जिससे बेस अस्पताल के जनरल मेडिसिन विभाग पहले नंबर पर है। जबकि 1320 मरीजों को देखने में त्वचा रोग विभाग दूसरे नंबर पर तथा 908 मरीजों के साथ हड्डी रोग विभाग तीसरे स्थान पर है। अभी तक बेस अस्पताल से 8585 मरीजों से टेलीमेडिसन से स्वास्थ्य लाभ उठा चुके है।
विदित है कि टेलीमेडिसन सेंटर खुल जाने से रुद्रप्रयाग, पौड़ी और चमोली जिले के 100 प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों को बेस चिकित्सालय से जोड़ा गया है। जिससे अस्पताल के 11 विभागों के डॉक्टरों सीधे 100 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को टेलीमेडिसन के जरिए दवा लिखने की सुविधा तथा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दे रहे है। प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों के माध्यम से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के 11 विभागों की ओपीडी में ऐप अर्थात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मरीज अपने स्वास्थ्य की जानकारी डॉक्टरों को दे रहे है। इस सुविधा से मरीजों को अपने घर के पास के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से ही श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में बैठे डॉक्टरों के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सी.एम.एस.रावत ने बताया कि जनरल मेडिसिन में डॉ.अलका बर्त्वाल, डॉ.धीरज महर, त्वचा रोग से डॉ.रतन, आर्थो विभाग में डॉ.ललित पाठक, डॉ.अनिल कुमार, गायनी में डॉ.नवज्योति बोरा, ईएनटी डॉ.अर्जुन सिंह आदि विभागों ने डॉक्टरों ने टेलीमेडिसन के जरिए दूर-दराज के मरीजों को क्वालिटी चिकित्सा सेवा प्रदान की है।