ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले में पावर लिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग ओपन चैंपियनशिप कैटिगरी का आयोजन

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर बैकुंठ चतुर्दशी मेले के शुभ अवसर पर पावर लिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग ओपन कैटिगरी का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान-आशु जाट, द्वितीय स्थान-साहिल हसन, तृतीय स्थान-शौर्य असवाल ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में ओपन कैटेगरी में प्रथम स्थान-आकृति कंडारी, द्वितीय स्थान-ऋषिका, तृतीय स्थान-स्नेहा असवाल ने प्राप्त किया।
बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में प्रथम स्थान-किरिष, द्वितीय स्थान-अवधेश कंडारी, तृतीय स्थान-आयुष भारद्वाज रहे। पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जज के रूप में दिनकर पांडे अर्जुन गुलाटी तथा देवांश नौटियाल रहे।
बॉडीबिल्डिंग में जज शुभाशीष सेमवाल एवं शुभम धनाई रहे।


पावरलिफ्टिंग बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप के प्रभारी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी,सह प्रभारी संजय राणा,तथा दिनेश असवाल रहे। सभी प्रतिभागियों ने नगर निगम श्रीनगर नगर आयुक्त नूपुर वर्मा एवं कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। मेले में समस्त उन लोगों का आभार व्यक्त किया जो लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस मेले को संपंन कराने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीनगर उषा कंडारी, मीणा अस्वल जिला महामंत्री, उषा चौधरी,रेखा रावत,मोनिका कंडारी आदि लोग उपस्थित थे।