सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल भी उत्तरकाशी में ही रात्रि प्रवास किया

उत्तरकाशी- सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल भी उत्तरकाशी में ही रात्रि प्रवास किया। उन्होंने मातली में अपना अस्थाई कैम्प ऑफिस भी बनाया है, जिससे अन्य कार्यों में कोई बाधा न आए। मुख्यमंत्री ने कल उत्तराखण्ड में धूमधाम से मनाये जाने वाले इगास पर्व को भी न मनाने का निर्णय लिया था। कल इगास के मौक़े पर मुख्यमंत्री आवास में भी कोई विशेष कार्यक्रम भी आयोजित नही किया गया। मुख्यमंत्री आवास पहुँचे लोगों ने भी बेहद सादगी से गौ पूजन कर इस लोक पर्व को मनाया। इस मौके पर लोगों ने टनल में फंसे श्रमिकों की सकुशलता के लिए प्रार्थना भी की। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर चल रहा है।