धनतेरस पर बाजारों में दिखी रौनक, लोगों ने जमकर की खरीदारी बर्तन, सर्राफा और उपहारों की दुकानों पर दिखी भीड़

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। धनतेरस पर्व पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। बाजारों में विशेष रौनक व चहल पहल दिखाई दी। श्रीनगर के गणेश बाजार, गोला पार्क, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग, काला रोड सहित अन्य स्थानों पर धनतेरस पर खरीदारी करते दिखे। धनतेरस पर्व लोगों ने बर्तन, लडियां, ज्वैलरी, ऑटो मोबाइल, दो पहिया वाहन व इलेक्ट्रॉनिक बाजारों में फूलों के साथ रंग बिरंगी रोशनी से सजी लडियों को खरीदा। साथ ही खील बतासे, मिट्टी के दिए, मिठाईयों की दुकानों में बड़ी संख्या में लोगांं की भीड़ उमड़ी। धनतेरस के लिए कपड़ा, बर्तन सराफा के साथ ही वाहनों के शो रूम व क्राकरी की दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिली। धनतेरस पर गणेश-लक्ष्मी की छोटी बड़ी मूर्तियों के साथ ही मिट्टी के दिये, खिलौनी की सजी हुई दुकानें भी ग्राहकों की भीड़ अपनी ओर खींचती दिखी। वहीं यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। बाजारों में दिन से ही बड़े वाहनों की नॉ एट्री रहीं।