मित्र पुलिस ने फिर दिया ईमानदारी का परिचय सड़क पर मिले पर्स व ₹ 32200/- की नकदी को सुकशल किया मालिक के सुपुर्द

चमोली – मित्र पुलिस ने फिर दिया ईमानदारी का परिचय सड़क पर मिले पर्स व ₹ 32200/- की नकदी को सुकशल किया मालिक के सुपुर्द

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  07.11.2023 को चौकी मारवाड़ी कोतवाली जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था/यातायात व्यवस्था ड्यूटी में नियुक्त मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सिंह व हो0गा0 महेंद्र को सड़क पर एक पर्स मिला जिसमें ₹32200/- की नकदी, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड व अन्य जरूरी कागजात थे। पुलिस कर्मीयों द्वारा उक्त पर्स के संबंध में आस-पास पूछताछ की गयी तो पर्स स्वामी का कोई पता नहीं चल पाया। पर्स में मिलें दस्तावेजों के आधार पर उक्त पर्स श्रीमती स्वामी मिनाटी बेजबरूवा पत्नी श्री अशोक चन्द्र बेजबरूवा निवासी धोरामर्रा जिला कामरूप मेत्रो असम का होना पाया गया। उक्त महिला से सम्पर्क किया गया तो उनके बताया गया कि वह श्री बद्रीनाथ दर्शन हेतु गयी है। जिसके बाद आज दिनांक 08.11.2023 की प्रात: श्री बद्रीनाथ धाम से दर्शन के बाद वापस लौटने पर चौकी मारवाड़ी में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त पर्स को दस्तावेजों व नकदी के साथ श्रीमती स्वामी मिनाटी बेजबरूवा के सुपुर्द किया गया। महिला श्रद्धालु द्वारा चमोली पुलिस के जवानों की ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा की प्रशंसा करते हुए उनका आभार प्रकट किया गया।