मेडिकल कॉलेज खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एमबीबीएस छात्र हुए सम्मानित

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। जील के तहत वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान श्रीनगर उत्तराखंड में एमबीबीएस छात्र छात्राओं का वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपंन हुई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सी.एम.एस.रावत एवं बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह एवं आयोजन कमेटी के सदस्यों ने मैडल, ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्रों के उत्साहवर्द्धन में कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सी.एम.एस.रावत ने हिंदी और गढ़वाली गीत भी गुनगुनाया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सी.एम.एस.रावत ने प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए आयोजन टीम को बधाई दी। प्राचार्य ने देश के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया,जिनके द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में भी ’खेलो इंडिया खेलो’ के तहत सब खेलों में सुविधाओं के साथ – साथ सतत् प्रतिभाग की प्रेरणा मिल रही है। कहा कि सभी के लिए सबसे जरूरी है स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन,जो इस तरह की प्रतियोगिताओं में लगातार भाग लेने से मिलती है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री का भी आभार प्रकट किया, जिनके द्वारा मेडिकल कॉलेज में प्रेक्षागृह से लेकर तमाम सुविधाएं मुहैया हुई हैं। प्राचार्य ने प्रतियोगिता में अब्बल आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए खेल भावना से खेलों को संपन्न कराने की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रतिभाग करने के उपरांत जीत ही जीत है । इसमें हार होती ही नहीं है। या तो जीत होती है या अनुभव प्राप्त होता है। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह ने सभी छात्रों को जील प्रोग्रोम शानदार तरीके से आयोजित करने की बधाई दी। आयोजन कमेटी की अध्यक्ष डॉ.दीपा हटवाल ने प्रतियोगिता में आयोजन कराने में सहयोग देने पर कॉलेज प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए छात्रों द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने की सराहना की। इस मौके पर डॉ. निरंजन गुंजन, डॉ.पवन बट्ट, डा.सचान भट, डॉ. नवज्योति बोरा, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, डॉ. अरूण गोयल, डॉ. तृप्ति श्रीवास्वत, डॉ. इंदिरा यादव, डॉ. प्रतिभा पाठक, डॉ. सृजन, डॉ. सुनीता पंडिता, प्रिया चौधरी, आशुतोष मिश्रा सहित समस्त वर्ष के पी.जी. छात्र छात्राये , इन्टर्नस व‌ सभी एमबीबीएस छात्र एवं अन्य फैकल्टी उपस्थित रही।
प्रतियोगिता में आर्यन मिस्टर जील और अग्रिता मिस जील चुनी।
मेडिकल कॉलेज की जील प्रतियागिता में मिस्टर जील आर्यन और मिस जील अग्रिता ध्यानी बनी। कविता में यश जिंदल प्रथम, क्रिकेट में एमबीबीएस बैच 2021, बॉलीवॉल विजेता 2018 बैच, खो खो विजेता 2019 बैच, रस्सा कस्सी विजेता 2019 बैच, बैडमिंटन में एकल में विवेक राजपूत 2019 बैच, महिला में अदिति रॉय 2023 बैच, टेबल टेनिस में विवेक राजपूत प्रथम, शतरंज विजेता मोहित कंडारी और मोहित नेगी बने। जबकि वाद-विवाद में प्रभलीन, कामाक्षी और प्रियांशी प्रथम रहे। सर्वश्रेष्ठ वक्ता अंबिका चमोला 2021 बैच, उभरते वाद-विवादकर्ता परमिंदर 2023 बैच, समूह नृत्य में 2019 बैच विजेता बना।