53.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01अभियुक्त धर दवोचा

मनोज सिंह

हरिद्वार– नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की लगातार प्रभावी कार्रवाई जारी, 53.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01अभियुक्त को परिवहन करते मय मोटरसाइकिल के साथ धर दवोचा,कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  ” ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 को सफल बनाना है,उत्तराखंड को नशा मुक्त कराना है” मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमो का गठन किया गया।गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

दिनाक 04-11-2023 दौराने चैकिंग 01अभियुक्त रिफाकत अली पुत्र हनीफ निवासी ग्राम बुढाहेडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार को परिवहन करते मय मोटरसाइकिल नंबर UA08J4331को 53.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ नहर पटरी मार्ग निकट रेगुलेटर पुल से धर दबोचा।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर धारा 8/21/60 NDPS एक्ट वनाम रिफाकत अली में अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त-
1-रिफाकत अली पुत्र हनीफ निवासी ग्राम बुढाहेडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार

बरामदगी
1-53.40 ग्राम अवैध स्मैक
2-01मोटर साईकिल न0-UA08J4331

पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह
2-उप निरीक्षक प्रदीप कुमार
3-का01384 ताजवर चौहान
4-का09 रोहित कुमार
5-का0699 दिनेश कुमार