मनोज सिंह
हरिद्वार- एसएसपी हरिद्वार की पहल पर पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजन हेतु पुलिस लाइन में निशुल्क चिकित्सा कैंप आयोजित किया गया, चिकित्सकों द्वारा चेक करते हुए उचित परामर्श एवं निशुल्क दवाई दी गई,आज दिनांक 05.11.2023 को श्री प्रमेन्द्र डोबाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार की पहल पर पुलिस कर्मियों की भागदौड़ की नौकरी को देखते हुए उन्हें अपने परिजनों हेतु समय नहीं मिल पाने के कारण पुलिस परिवारजनो हेतु पुलिस लाईन रोशनाबाद जनपद हरिद्वार में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया है ।
जिसमें Dr L.K.Jha Director &Senior consultant Nephrology & Kidney Transplant एंव Dr.Raajit Chanana Senior consultant Medical Oncology व Dr Vineet Kasana Marketing Maneger Dharamshila Narayana Superspeciality Hospital Dehli उक्त चिकित्सा शिविर की देखरेख मनोज कुमार द्वारा की गयी । चिकित्सा शिविर में पुलिस परिजनों द्वारा बढ़ चढ़कर अपना अपना चेकअप कराया गया कैंप में लगभग 350 पुलिस अधिकारी एँव कर्मचारी तथा पुलिस परिवारजनो द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया ।
चिकित्सा शिविर मे चिकित्सकों द्वारा
1-कैंसर 2-नेफ्रोलाजिस्ट
03-आथ्रोपेडिक्स 04- ग्यानोकोलाजिस्ट
05- फिजिशियन 06-बी0एम0डी0
07-ईसीजी / पी0एफ0टी0
08- बीपी / सुगर के चेकअप किये गये एवं चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क दवाई एवं उचित परामर्श दिया गया l
आयोजित कैंप में श्री कनिष्क चौहान एल0टी0 फूड ओनर द्वारा MOSTRED OIL से होने वाले फायदों के बारे में भी जानकारी दी गयी।