फायरिंग की झूठी सूचना देना पड़ा युवक को भारी,पुलिस ने काटा ₹5000 का चालान

मनोज सिंह

हरिद्वार-फायरिंग की झूठी सूचना देना पड़ा युवक को भारी,पुलिस ने काटा ₹5000 का चालान,दवाई लेने को लेकर मेडिकल संचालक से 02 युवक विवाद कर रहे थे, दोनो व्यक्तियों का शांति भंग में चालान किया,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना भगवानपुर को  दिनांक 04/11/23 को ग्राम मोहितपुर में मेडिकल स्टोर के बाहर लडाई झगड़ा व फांयरिग सूचना मिली थी।जिस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा मेडिकल संचालक से दवाई की खरीद को लेकर लड़ाई झगड़ा करने वाले 02 अभियुक्तों को हिरासत में लेते हुए 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।

साथ ही लड़ाई झगडे ने फायरिंग की झूठी सूचना देने पर सद्दाम पुत्र वकील नि0 मोहितपुर के विरुद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करते हुये 5000/रू0 का चालान किया गया।

नाम पता अभियुक्त
1 -उवैध पुत्र रियाजुल निवासी मोहितपुर थाना भगवानपुर
2-उजैब पुत्र रियाजुल निवासी मोहितपुर थाना भगवानपुर

पुलिस टीम
1- उ0नि0 संजय पुनियां
2- है0कानि0 गीतम
3- कानि0 अमित रावत