“एसएसपी हरिद्वार की Pin Point Approach
मनोज सिंह
हरिद्वार- एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र डोभाल एक्शन मोड पर हैं ,कप्तान के सख्त दिशा-निर्देशन में पकड़ में आ रहीं है नशे का कारोबार करने वाली बड़ी मछलियां, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 28-09-23 कोतवाली रानीपुर अभियुक्त अनुराग 272ग्राम स्मैक, दिनांक 27-10-23 ; कोतवाली लक्सर अभियुक्त आरिफ ; 104ग्राम स्मैक, दिनांक 21-10-23 कोतवाली ज्वालापुर अभियुक्त अभिषेक; 102 ग्राम स्मैक, दिनांक 25-09-23 कोतवाली रुड़की अभियुक्त आजाद/मेहताब; 49 ग्राम स्मैक, दिनांक 18-10-23 कोतवाली ज्वालापुर अभियुक्त प्रवीन; 18 किलो गांजा और आज कोतवाली लक्सर पुलिस ने अभियुक्त महबूब खान; 110 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है,
जनपद हरिद्वार में आने के बाद से पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल नशे के बड़े कारोबारियों की कमर तोड़ने में लगे हैंं।
SSP द्वारा अधीनस्थों की समय-समय पर ली जाने वाली बैठकों में स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए हैं कि धर्मनगरी हरिद्वार को नशामुक्त करने में जी जान से मेहनत करनी है। हरिद्वार के युवाओं की नसों में जहर घोलने और नशे की छोटी-छोटी खेप पहुंचाने वाले इन “बड़े कारोबारियों को पकड़ना एवं इनकी चेन को तोड़ना” है। ये इतने शातिर हैं कि अपने चेलों के हाथों सिर्फ दो-चार ग्राम स्मैक की पुड़िया ही बेचने के लिए भेजते हैं और खुद पर्दे के पीछे रहते हैं लेकिन कप्तान की बेहतर रणनीति से घिरे, इन सभी के चेहरे धीरे-धीरे अब बेनकाब हो रहे हैं और शातिर अभियुक्तगण सलाखों के पीछे जा रहे हैं।
स्पष्ट आदेश पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस जहर के इस बड़े नेटवर्क को तोड़ने का लगातार काम कर रही है। जिसका रिजल्ट भी अब सामने आने लगा है।
आज हरिद्वार पुलिस द्वारा 110 ग्राम अवैध स्मैक के साथ बेहद शातिर अभियुक्त महबूब खान पुत्र शान अली निवासी रायपुर चौधरी इज्जत नगर, बरेली उत्तर प्रदेश को लक्सर क्षेत्रांतर्गत बिजोपुरा से धर दबोचा गया। पकड़ी गई अवैध स्मैक की मार्केट कीमत लगभग 10 लाख है।