प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने अवैध ठेलिया अवैध फड़ को शहर से हटाए जाने हेतु नगर आयुक्त नूपुर वर्मा को ज्ञापन दिया

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी के नेतृत्व में नगर निगम श्रीनगर आयुक्त नूपुर वर्मा को एक ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि श्रीनगर शहर में अवैध ठेलिया अवैध फड़ को तत्काल हटाया जाए बिना सत्यापन के कई फेरी वाले शहर में घूम रहे हैं। उन्होंने नगर आयुक्त से कड़ी कार्रवाही की जाए, फड़ फेरी की आड़ में यही लोग घरों की रेकी करते हैं और चोरी करके शहर से फरार हो जाते हैं। जिला व्यापार मंडल और नगर व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने तुरंत कार्रवाही करने की मांग की। नगर निगम आयुक्त नूपुर वर्मा ने तत्काल कार्रवाही किए जाने के आदेश दिए।
प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री दिनेश पवार, जिला उपाध्यक्ष आनंद भंडारी, जिला संयुक्त महामंत्री जगदीश रावत, श्रीनगर व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, नगर महामंत्री अमित बिष्ट, नगर कोषाध्यक्ष सुमन जोशी, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश पवार, गुलशन पवार आदि व्यापारी मौजूद थे।