प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। देवप्रयाग विस के हिंडोलाखाल क्षेत्र के बिटूला गांव की 56 वर्षीय महिला सुधा देवी उम्र 56 साल पर भालू ने हमला कर दिया, भालू ने महिला के सिर से लेकर गर्दन के पास गंभीर रूप से नोंच लिया। परिजन व कीर्तिनगर प्रशासन किसी तरह से महिला को बेस चिकित्सालय लाए, जहां बेस अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टर हरि सिंह ने तत्काल महिला का ट्रटीमेंट किया 50 से अधिक टांगे महिला पर लगाये गये है। महिला की हालत स्थिर करने के बाद न्यूरो संबंधी केस को देखते हुए परिजन एम्स ऋषिकेश के लिए ले गये। बेस अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह ने भी इमरजेंसी विभाग में पहुंचकर मरीज को दी जानी वाली जरूरी आवश्यकता को तत्काल पूरा कराया। सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हरि सिंह ने बताया कि महिला के सिर से पूरी खाल उतरी हुई थी, जबकि आंख पर गहरे घाव तथा गले तक नोंचा गया था, जिस पर तत्काल ट्रीटमेंट दिया गया। 50 से अधिक टांगे लगाये गये। जबकि महिला के छाती पर भी भालू ने घाव किये थे। महिला पहले से बेहतर होने पर न्यूरो सर्जन की आवश्यकता को देखते हुए परिजन एम्स ऋषिकेश ले गये। एम्बुलेंस से देर होने पर मनमोहन सिंह ने एयरलिफ्ट कराने की बात कहने पर भाजपा जिला मंत्री नरेन्द्र कुंवर ने विधायक विनोद कंडारी से बात कर जल्द एयरलिफ्ट की कार्यवाही हो पायी।
हिंडोलाखाल क्षेत्र की महिला पर भालू के हमले की खबर लगते ही विधायक विनोद कंडारी ने महिला को एम्स ऋषिकेश के लिए हेलीकाप्टर की व्यवस्था कराई और हेलीकाप्टर आने पर महिला को स्वीत जीवीके हेलीपेड से एयरलिफ्ट कराकर एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। महिला के पति सोहन लाल रतूड़ी ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे के करीब जंगल में बकरियों के साथ गयी थी, तो इसी दौरान भालू ने हमला किया था, आस-पास के लोगों द्वारा हल्ला करने पर भालू फरार हुआ। उन्होंने श्रीनगर बेस अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा तत्काल उपचार देकर खतरे से उभारने पर आभार प्रकट किया। जबकि विधायक विनोद कंडारी द्वारा हेलीकाप्टर की सुविधा कराने तथा एम्स में मौके पर मौजूद रहकर उपचार की कार्यवाही करने पर आभार प्रकट किया।