पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन ने थामा एबीवीपी का दामन विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी दीपांशु के लिए करेंगे प्रचार

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन सिंह नेगी पुनः एबीवीपी में शामिल हो गये है। पिछले वर्ष एबीवीपी से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन सिंह नेगी ने क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखारा और उत्तराचंल प्रांत के प्रदेश सह संगठन मंत्री विक्रम फर्सवाण के नेतृत्व में एबीवीपी का दामन थामा है। रविवार को गढ़वाल मंडल विकास निगम सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए गौरव सिंह नेगी ने कहा कि वह इस बार छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी दीपांशु को पूर्ण समर्थन देंगे और उनके समर्थन पर प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष टिकट न मिलने से नाराज होकर एबीवीपी को छोडना पडा। लेकिन अब दुबारा विद्यार्थी परिषद में आने के बाद वह अपने समर्थको के साथ चुनाव मैदान पर उतरकर एबीवीपी के प्रत्याशी दीपांशु के लिए प्रचार करेंगे। कहा कि एबीवीपी की सोच ने मुझे प्रभावित किया। मैंने छात्र हितों के लिए हमेशा संघर्ष किया है और आगे भी करता रहूंगा। इस मौके पर एबीवीपी के प्रत्याशी दीपांशु, संदीप राणा, आशु पंत,अभिनव बहुगुणा, ऋषभ रावत सहित आदि मौजूद थे।