कपरोली मोटर मार्ग पर किए जा रहे डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता पर उठाए सवाल

प्रदीप कुमार

कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल। कपरोली गांव के सामाजिक कार्यकर्ता हरदेव कुमार और अन्य युवाओं ने लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर में पहुंच कर कपरोली मोटर मार्ग के डामरीकरण की खराब गुणवत्ता पर आक्रोश व्यक्त किया। लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर पहुंच कर युवाओं ने ज्ञापन दिया और कहा कि विभाग द्वारा आजकल कीर्तिनगर से कपरोली जाने वाले मोटरमार्ग का डामरीकरण किया जा रहा है जिस पर घोर लापरवाही बरती जा रही है। बताया कि कई जगहों पर डामर उखड़ने लगा है और अच्छी गुणवत्ता का डामर भी प्रयोग नहीं किया जा रहा है। युवाओं ने कहा कि यदि इसी लापरवाही से आगे कार्य किया गया तो उक्त मोटरमार्ग पर भविष्य में बड़ी दुर्घटनाएं घट सकती हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही विभाग द्वारा संबधित ठेकेदार को कपरोली मोटरमार्ग के डामरीकरण में सुधार करने और कमियों को दूर करने की कार्रवाई नहीं की जाती है तो समस्त ग्रामीण पीडब्ल्यूडी कीर्तिनगर कार्यालय का घेराव करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में
हरदेव कुमार, राजवीर सिंह, संदीप लाल, सुनील लाल, हरदेव लाल आदि मौजूद थे।