प्रदीप कुमार
श्रीनगर/पौड़ी गढ़वाल। आज ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ संपन्न इस अवसर पर समिति के सदस्यों पदाधिकारी तथा संयोजकों एवं सामाजिक विशिष्ट अतिथियों द्वारा एवं व्यापार मंडल श्रीनगर गढ़वाल के द्वारा ब्लॉक स्तरीय या गढ़ देवा के लिए जो सहयोग दिया जा रहा है उन सभी को शिक्षक संगठनों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद। इस अवसर पर ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के समापन पर संयोजक मुकेश काला के द्वारा जो तन मन धन से इस कार्यक्रम को इस मुकाम तक ले जाया गया शिक्षण जगत में वह हमेशा हमेशा याद किया जाएगा उनके द्वारा समिति के सभी सदस्यों को कार्य करने की प्रेरणा दी गई एवं आगंतुकों तथा विशिष्ट ऑडियो अतिथियों का भव्य रूप से स्वागत किया गया एवं सभी ब्लॉकों से आए अभिभावकों गांव के सदस्यों तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों सभी को पूर्ण रूप से सहयोग की भावना से स्वागत किया गया तथा बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी गई खेल को खेल भावना से खेलने का लक्ष्य रखा गया है तथा आगामी दिनों में इसको बच्चों के हित के लिए और प्रबल बनाया जाएगा इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संगठन विकासखंड खिरसू पौड़ी गढ़वाल के पदाधिकारी सदस्यों शिक्षिका बहनों शिक्षक भाइयों की तरफ से कुमारी आराधना यूपीएस भटोली की छात्रा को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया अभी हाल ही में कुछ दिन पहले भटोली गांव में आराधना अपने छोटे भाई को पढ़ा रही थी तथा उसकी मां किचन में खाना बना रही थी आराधना कुछ समझ पाती इतने में भाग ने उसके भाई पर आक्रमण करने की कोशिश की लेकिन बिटिया आराधना ने साहस दिखाकर बुद्धिमता का काम करके अपने भाई को पीछे धकेल दिया तथा इतने में उसकी मां की चांद से आ गई और बाग भाग गया इस साहस को देखते हुए प्राथमिक शिक्षक संगठन ने उन्हें सम्मानित कर पुरस्कृत किया ऐसी बहादुर बिटियां पर हम सभी को नाग है जिन्होंने जिसने बाग के मुंह से अपने छोटे भाई को बचाया
इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षक साथी रेखा नेगी ,मुकेश काला, संजय,प्रकाश रावत, विक्रम खिलाया,मनोज कपरवाण पूरण,लक्ष्मी कुकरेती, निर्मला पैन्युली,कुसुम काला, वंदना उनियाल आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे। साथ ही संगठन के सदस्यों द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगनाली के प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षको तथा छात्रों द्वारा मोरपंखी का पौधा लगाया गया जिससे बच्चों को ये प्रेरणा प्राप्त हो कि बिना पर्यावरण के जीना असम्भव है और पर्यावरण पेड़ पौधों से ही बनता है।