रुड़की।मंगलौर के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान चुनाव समिति के सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन को पार्टी आला कमान ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में दोबारा अहम जिम्मेदारी देते हुए उनको श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,नागौर,कोटा,चुरू,झुंझुनूं, शेखावाटी क्षेत्र के जिलों की तमाम विधानसभा सीटों का सहप्रभारी बनाया है,साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की कई जनसभाओं का इंचार्ज बना कर उन पर भरोसा दिखाया है।राजस्थान सहप्रभारी व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस दोबारा पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाने जा रही है,क्योंकि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है।आज राजस्थान के एक सप्ताह के चुनावी दौरे से मंगलौर पहुँचे काजी निजामुद्दीन ने एक भेंट में बताया कि राहुल गांधी की और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की चार सभाएं अभी तक जो हुई हैं उनमें भारी संख्या में अनुमान से बढ़ कर जनता ने भागीदारी की,जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और नीतियों को राजस्थान की जनता की मुहर है।काजी निजामुद्दीन को कोटा,चुरू,बीकानेर, श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़, झुंझुनूं,नागौर सहित राजस्थान के दो बड़े मंडलों की विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गईं है,क्योंकि पिछले चुनावों में भी उन्होंने इन जिलों में टिकट वितरण में बड़ी विश्वसनीयता और समझदारी से अपनी रणनीति बनाई थी, जिसमें से नब्बे प्रतिशत विधायकों को सफलता मिली थी।ये राजस्थान में पहला मौका है,जब दोबारा किसी सहप्रभारी को अहम जिम्मेदारी दी गयी हो।काजी निजामुद्दीन की लगातार राजस्थान में जनसभाएं हो रही है।पांच अक्टूबर को चुरू में ओलम्पिक विजेता और विधायक कृष्णा पुनिया के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे,जिसमें राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अनेक नेता भाग लेंगे।उन्होंने बताया कि इंडिया गठबंधन की एकता से भाजपा के शीर्ष नेताओं की नींद उड़ गई है।भाजपा द्वारा तरह-तरह के हथकण्डे अपनाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी भाजपा की देश-विरोधी और गरीब विरोधी नीतियों से तंग आकर भाजपा के बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने परिवार और अपने पूर्वजों की भांति देश के लिए अपने आप को समर्पित कर चुके हैं जिस कारण देश की जनता का उन पर बेहद विश्वास बढ़ा है।
Home NATIONAL NEWS राजस्थान चुनाव में काजी निजामुद्दीन को दोबारा मिली अहम् जिम्मेदारी,राजस्थान में दोबारा...