स्कूली छात्र/छात्राओं के सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए चमोली पुलिस द्वारा किया गया स्कूली बसों का निरीक्षण 

चमोली- स्कूली छात्र/छात्राओं के सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए चमोली पुलिस द्वारा किया गया स्कूली बसों का निरीक्षण ,पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) के निर्देश पर स्कूली छात्र-छात्राओं के सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा आज दिनांक 03.10.23 को स्कूली बसों का निरीक्षण किया गया।

स्कूली बसों में गाइडलाइन के अनुसार होगी सभी सुविधाएं।

किसी भी स्थिति में शैक्षणिक संस्थाओ की बसों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी बर्दाशत नहीं।

👉 वाहनों के निरीक्षण का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के सुरक्षित परिवहन से है।

👉 निरीक्षण के दौरान व स्कूल बसों के दस्तावेजों (वाहन का रजिस्ट्रेशन, परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी, रोड़ टैक्स वाहन चालक का लाईसेंस) चैक किया गया।

👉 इसके बाद वाहनों के चैकिंग के क्रम में प्रेर्शर हॉर्न, आपातकालीन खिड़की, स्कूल का नाम, टेलीफोन नम्बर, चालक का मोबाइल नम्बर, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यन्त्र आदि चैक किया गया।

👉 इसके अतिरिक्त आप सभी से भी आग्रह है कि अभिभावक स्वयं भी स्कूली बसों पर नजर रखें। जहां भी नियमों का उल्लंघन नजर आए, तुरन्त इसकी जानकारी पुलिस, जिला परिवहन कार्यालय और जिला शिक्षा कार्यालय को दें ताकि नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जा सके।