राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर रुद्रप्रयाग पुलिस ने श्रद्धासुमन अर्पित कर किया याद
अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर अहिंसा व शान्ति की दिलाई शपथ
रुद्रप्रयाग – विश्व को सत्य और अहिंसा का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न” लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में आज 02.10.2023 को रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा, पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग व जिले के सभी थाना चौकियों पर महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाओं का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया। गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये सभी अधीनस्थ पुलिस कार्मिकों को गांधी जी के आदर्शों सत्य, अहिंसा के मार्ग पर प्रशस्त रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करते हुये अहिंसा व शान्ति की शपथ दिलाई गई। पुलिस विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को उनके उत्साहवर्धन हेतु कम्बल वितरित किये गए।
सभी थाना चौकियों व पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन में वृहद स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।