नेताजी सुभाष चंद्र बोस अवासीय विद्यालय में सांसद तीरथ सिंह रावत एवं शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बच्चों के साथ भोजन करने के साथ ही बच्चों को ट्रैकसूट वितरित किये

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय बालक छात्रावास श्रीनगर में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत एवं शिक्षा मंत्री ने कल देर सांय वहां पर रह रहे बच्चों के साथ भोजन करने के साथ-साथ उनको बैग एवं ट्रैकसूट भी वितरित किये ,

कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा शीघ्र ही सभी बच्चों के आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड बनाए जांय जिससे बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं भी निःशुल्क मिल सके उन्होंने बताया प्रत्येक बच्चे को ₹200 की छात्रवृत्ति भी दी जाती है कहा कि पूरे प्रदेश में 9 ऐसे विद्यालय संचालित हो रहे हैं जिसमे जरूरतमंद,असहाय , अनाथ,एकल बच्चे पढ़ते हैं। जहां श्रीनगर में 51 बच्चे हैं वहीं पूरे प्रदेश में 887 बच्चे ऐसे अभी पढ़ाई कर रहे हैं और हमें उम्मीद है इन बच्चों पर जो पूरी तैयारी कराई जा रही है उनमें से कुछ जरूर आई.एस., पी.सी.एस. की परीक्षा भी निकालेंगे। उन्होंने श्रीनगर के आवासीय विद्यालय में 10 कंप्यूटर देने एवं खेलकूद का सामान देने की बात भी कही और 3.50 करोड़ रूपये नेताजी 9 सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय श्रीनगर को देने की घोषणा भी की है।