चमोली-राज्यपाल उत्तराखंड, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) के जनपद मलारी एवं श्री बद्रीनाथ भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) द्वारा सुरक्षा में नियुक्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की ब्रीफिंग ली गयी। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव द्वारा राज्यपाल के कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों एवं वीआईपी को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए-
राज्यपाल के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत निर्धारित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने व किसी भी प्रकार से कोताही न बरतने के कड़े निर्देश दिए गए।
2. वीआईपी के आगमन से 2 घंटे पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर उसके आस-पास के स्थानों को भली-भांति चेक करने के निर्देश दिए गए।
3. सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के साथ ही, दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालुओं की भी सुविधा का ध्यान रखा जाए।
4. समस्त ड्यूटी प्रभारियों को अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मगणों के ड्यूटी कार्ड चेक करने तथा ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ करने के निर्देश दिए गए।
5. वीआईपी ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी वर्दी धारण करने एवं अनुशासन के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
6. किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
7. वीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों की भली-भांति चैकिंग, फ्रिस्किंग करने के निर्देश दिए गए।
8. ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी अन्य स्थान पर एकत्रित न हो, साथ ही बिना बताए अपने ड्यूटी स्थान को न छोडने के निर्देश दिए गए।
9. ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना करने की हिदायत दी गई।
10. वीआईपी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए।
पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी द्वारा मलारी ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए सतर्कता एवं अनुशासन के साथ वीआईपी से ड्यूटी करने की हिदायत दी गयी। श्री बद्रीनाथ धाम में ब्रीफिग के दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह सहित सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।