पुलिस वाला गुरुजी करण लग्यां जागरुक

पुलिस गुरुजी पढ़ौला अर नौना, नौनी तें नईं नईं बात बतलौला
रुद्रप्रयाग- अक्सर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को उनके पाठ्यक्रम से सम्बन्धित जानकारी दी जाती है, जो कि उनके लिए काफी लाभदायक होती है। परन्तु इसी शिक्षा के साथ बच्चों को अलग प्रकार के शिक्षकों द्वारा जानकारी दी जाये तो उनको भी कुछ नया और व्यवहारिक जीवन में उपयोग हेतु नई जानकारी मिलती है। उनके नये गुरुजी के रूप में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के कार्मिक अपना योगदान दे रहे हैं। कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतापुर के छात्र-छात्राओं को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग श्री राजबर राणा के नेतृत्व में साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गयी।
छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में बताया गया कि आज के समय में होने वाला एक ऐसा अपराध है, जिसमें हम लोभ लालच और झांसे में आकर फंस जाते हैं, जब तक जानकारी हो पाती है, तब तक काफी देर हो जाती है। छात्र-छात्राओं को यह भी बताया गया कि अक्सर हम लोग मोबाइल फोन के उपयोग के समय भी लापरवाही बरतते हैं, गूगल या अन्य सर्च इंजन में हैल्पलाइन नम्बर ढूंढने का प्रयास करते हैं, ऐसे में साइबर ठग काफी नुकसान कर जाते हैं। बच्चों को बताया गया कि वे अपने घर परिवार और समाज में रहने वाले लोगों को भी अपने स्तर से जागरुक कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को बताया गया कि वे लोग विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगितायों में प्रतिभाग करें, ऑनलाइन गेमिंग से दूर रहें या नियंत्रित ढंग से खेलें। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर साइबर क्राइम हैल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करने हेतु बताया गया। नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गयी कि इसकी लत ऐसी है कि इससे परिवार के परिवार बर्बाद हो रहे हैं। स्कूल के अद्यापकों को भी बताया गया कि वे भी बच्चों की अवांछित गतिविधियों पर नजर अवश्य रखें, और साथ ही अभिभावकों से भी निरन्तर समन्वय बैठक आयोजित अवश्य करें। उपनिरीक्षक यातायात द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि अपने वाहनों को निर्धारित गतिसीमा में ही चलायें, नाबालिग बच्चे वाहन का संचालन न करें, बच्चें अपने घर परिवार व समाज में भी इस प्रकार का सन्देश अवश्य दें कि कोई भी व्यक्ति नशे में वाहन का संचालन न करें। विद्यालय प्रबन्धन द्वारा पुलिस के जागरुकता अभियान की सराहना की गयी।