चमोली- नाबालिक बच्चों के गुमशुदा होने पर परिजन थे परेशान चमोली पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल के तहत सकुशल किया बरामद तो लौटी चेहरों पर मुस्कान।
कोतवाली बद्रीनाथ पुलिस द्वारा दो नाबालिकों को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द ।
दिनांक 12.9.2023 को श्रीमती नीतू देवी पत्नी चंदन कुमार निवासी ग्राम नेर थाना मखदुमपुर जिला जहानाबाद बिहार द्वारा कोतवाली श्री बद्रीनाथ पर सूचना दी गयी, कि मेरा पुत्र जिगर कुमार उम्र 11 वर्ष व मेरी बहिन अंजली देवी पत्नी सुचित पांडे निवासी विराजबीघा तहसील आम्बा जिला औरंगाबाद बिहार का पुत्र गोलू कुमार उम्र 17 वर्ष जो की चरण पादुका की तरफ चले गए हैं ।
जिनके नंबर पर मेरे द्वारा लगातार संपर्क किया जा रहा है लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा हैं । उनको गए हुए काफी समय हो गया है। इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक महोदय को अवगत कराते हुए व0उप0नि0 लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण एसडीआरएफ टीम के साथ दोनों नाबालिग बच्चो की ढूंढ-खोज हेतु चरण पादुका की तरफ रवाना हुए। उक्त पुलिस टीम द्वारा चरण पादुका से आगे नीलकंठ ट्रैक में करीब 4 किलोमीटर आगे ऋषि गंगा नदी के दाहिनी तरफ दोनों नाबालिगों को सकुशल बरामद किया गया । जिनके द्वारा बताया गया कि हम चरण पादुका से आगे नीलकंठ ट्रैक के लिए घूमने निकले थे। लेकिन चरण पादुका से करीब 4 किलोमीटर आगे कोहरा होने के कारण रास्ता भटक गये व ट्रैक में आगे न जाकर दाहिनी तरफ चले गए जिससे हमें रास्ते का सही पता नहीं चल पाया और हमें आगे रास्ता नहीं मिला तथा नेटवर्क ना होने के कारण हमारा किसी से भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त नीलकंठ ट्रैक में रास्ते में मिल रहे अन्य यात्रियों/श्रद्धालुओं से पूछताछ के बाद अपने अथक प्रयास के उपरान्त उक्त दोनों नाबालिक बच्चों को चरण पादुका से करीब 04 किमी आगे नीलकंठ ट्रैक पर सकुशल बरामद किया गया। सकुशल बरामद किए जाने के उपरांत दोनों नाबालिगों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने बालकों को सकुशल वापस पाकर परिजन खुशी से भावुक हो गए,उन्होंने चमोली पुलिस का हार्दिक आभार प्रकट किया।
गुमशुदा बालकों का विवरण-
1- जिगर कुमार पुत्र चंदन कुमार निवासी ग्राम नेर थाना मखदुमपुर जिला जहानाबाद बिहार उम्र 11 वर्ष।
2- गोलू कुमार पुत्र सुचित पांडे निवासी विराजबीघा तहसील आम्बा जिला औरंगाबाद बिहार उम्र 17 वर्ष।
पुलिस टीम –
1. व0उ0नि0 लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण
2. उपनिरीक्षक श्री देवेंद्र सिंह नेगी SDRF
3. कां0 हरपाल सिंह SDRF
4. कां0 प्रमोद मतपाल SDRF
5. पैरामेडिक्स राहुल भंडारी SDRF
6. पैरामेडिक्स विक्रम सिंह SDRF
7. हो0गा0 सतीश