देहरादून- एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंसड इंस्टीट्यूटस उत्तराखंड के अध्यक्ष और अखिल भारतीय अनऐडेड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ने राज्य विधानसभा में राज्य विश्वविद्यालय अंब्रेला एक्ट पास करवाने पर सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी माननीय शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है एक बयान में उन्होंने कहा कि राज्य को बने हुए 23 वर्ष हो गए हैं और पहली बार किसी ने उच्च शिक्षा के बारे में इतनी गंभीरता दिखाते हुए अंब्रेला एक्ट को बनाने और पास करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया है इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और माननीय शिक्षा मंत्री दोनों का हार्दिक आभार प्रदेश में स्थापित सभी राज्य विश्वविद्यालयो के लिए एक ही तरह की व्यवस्था अपने आप में क्रांतिकारी कदम है इससे प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में सत्र नियमितीकरण में मदद मिलेगी और प्रदेश एक प्रदेश एक प्रवेश एक परीक्षा एक परिणाम की अवधारणा को सार्थक करेगा डॉक्टर अग्रवाल ने कहा की कॉलेजों की विश्वविद्यालयों से संबद्धता के प्रकरण विश्वविद्यालय स्तर पर ही निस्तारित होंगे जिससे कॉलेज की संबद्धता संबंधी समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो जाएगा इसी तरह से एक्ट में 5 वर्ष पुराने कॉलेजों की नियम पूरा करने पर स्थाई संबद्धता से कॉलेजों को 5 वर्ष बाद स्थाई संबद्धता का मार्ग प्रशस्त होगा और कॉलेज का विश्वविद्यालय से संबद्धता कोर्स ड्यूरेशन के बराबर होगी जिससे कॉलेजों को हर वर्ष होने वाले अनावश्यक निरीक्षण से राहत मिलेगी डॉक्टर अग्रवाल ने कहा की प्रदेश के अस्तित्व में आने के बाद पहली बार किसी शिक्षा मंत्री ने उच्च शिक्षा के संबंध में इतनी सक्रियता से कार्य किया है और उच्च शिक्षा में सुधार हेतु माननीय मंत्री धन सिंह रावत जी का लगातार सक्रियता से कार्य करना उनके कार्य क्षमता को प्रदर्शित करता है
Home UTTARAKHAND NEWS राज्य विश्वविद्यालय हेतु अंब्रेला एक्ट से उच्च शिक्षा में सकारात्मक परिवर्तन होगा-...